Friday, April 16, 2021

कोरोना और शिक्षक का संवाद

 कोरोना बोला शिक्षक से , अब स्कूल को कैसे जाओगे । 

हर तरफ मेरा ही राज , बच्चों को कैसे पढ़ाओगे ।। 

बीत चुका वो साल पुराना , अब तो मैं भी हुआ सयाना । 

हवा देश की रास आ गई , गले में जैसे फाँस आ गई ।। 

अब बच्चों को कैसे तुम स्कूल में लेकर आओगे । उत्सव तो वीरान हुए , ज्ञानोत्सव कैसे मनाओगे ।। 

काम तो तुमने बहुत किये , बच्चों का मन बहलाने को । 

नित्य नए TLM बनाये , रोचकता से पढ़ाने को ।। 

बेसलाइन तो करवाया , एन्डलाइन कैसे करवाओगे । मिशन प्रेरणा खूब रटा , पर लक्ष्य को कैसे पाओगे ।। 

सुन बातें फिर कोरोना की , शिक्षक का अंतर्मन डोला । कुछ सोचा और विचार किया , फिर कोरोना से वह बोला ।। 

मत कर तू घमण्ड इतना , जो आया उसको जाना है । मृत्यु तो कटु सत्य है , तू उसका एक बहाना है ।। 

माना समय कठिन बड़ा है , शिक्षा के परिवेश में । फिर से पैर पसारे तुमने , चुपके से इस देश में ।। 

शिक्षक ही नहीं , सब मिलकर पहले देश बचाएंगे । सुरक्षित होंगे जब बच्चे , तब लक्ष्य को भी पाएंगे ।। 

टेक्नोलॉजी के इस युग में ऑनलाइन पढ़ाई करवाएंगे । E पाठशाला , रेडियो , टी.वी. से बच्चे ज्ञान बढ़ाएंगे ।। 

सैनिटाइजर और मास्क के साथ कोविड वैक्सीन लगवाएंगे । हमने अब मिलकर ठाना है , तुमको चायना पहुंचाएंगे ।।

Wednesday, June 27, 2018

प्यारा सा लम्हा एक प्रेम कहानी का ....


ये प्यारी सी प्रेम कहानी उन दिनों की है जब LUCKY के कॉलेज के दिन पूरे होने वाले थे अंत के यही कुछ 4-5 महीने बाकी थे ।

Saturday, June 2, 2018

रिश्ते की अहमियत को समझिये ........


रणकपुर गाव में एक बहुत प्यारा परिवार रहता था।
उस परिवार में राम के माता -पिता और एक प्यारी सी बहन रहती थी। जिसका नाम रौनक था जैसा  उसका नाम था वैसा उसका व्यवहार भी था वह घर में सबसे बहुत प्यार करती थी खास कर अपने छोटे भाई राम से।

Monday, May 28, 2018

इस दुनिया में सफल लोगो की असफलता की कुछ रोचक कहानियां......


एक व्यक्ति के जीवन में या उसके किसी काम (business) में सफलता प्राप्त करने के लिए उस मनुष्य को लगातार (positive)
सोचना होगा । वह व्यक्ति खुद को उस क्षेत्र में ले जाये जहाँ पर ढेर सारी मुश्किलें हो । और जहाँ उस व्यक्ति के इच्छा अनुसार कोई कार्य नही हो रहा हो ।